दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला के राजगढ़ क्षेत्र में पुलिस चौकी पझौता की टीम ने देसी शराब की 28 पेटियां बरामद की हैं। साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश, निवासी गांव शमौण टपरोली तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने झाल-कवाल कैची पर झाल-कवाल लिंक रोड से आ रही एक बोलेरो गाडी एचपी16-9858 को शक के आधार पर जांच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान गाड़ी की पिछली सीट और डिग्गी में रखी देसी शराब की कुल 28 पेटियां यानी 336 बोतलें बरामद हुई।
आरोपी इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
