दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस कालाअंब के प्रांगण में कल प्रातः 9:30 बजे मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है। इसमें विभिन्न नामी गिरामी कंपनियां कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को रोजगार देंगी। कुछ कंपनियां कैंपस में साक्षात्कार लेंगी, वहीं कुछ कंपनियां वर्चुअल साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन करेंगी।
संस्थान के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
