दैनिक जनवार्ता
कालाआम (सिरमौर)। जिला सिरमौर की कालाअंब पुलिस ने शातिराना ढंग से चुराए गए सरिए का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान स्क्रैप डीलर सूरज उर्फ बदलू , निवासी गांव मंझावा, लखनऊ उत्तर प्रदेश और नीरज कुमार, मकान नम्बर 213, काजेडी सेक्टर 52 चंडीगढ़ के तौर पर हुई है।
क्या था मामला
सरिए की चोरी को बड़े ही शातिराना ढंग से अंजाम दिया गया था। जानकारी के मुताबिक लगभग 6 दिन पहले कालाआम की सरिया कंपनी जय भारत से भावानगर के लिए सरिए का ट्रक भेजा गया था। शातिरों ने उक्त ट्रक के चालक से मिलकर इस ट्रक से क़रीब चार टन सरिया चंडीगढ़ के पास उतार लिया। सरिया उतारने के बाद ट्रक चालक लवप्रीत ट्रक को चंडीगढ़ ही छोड़कर चला गया। लिहाजा ट्रक के मालिक को ट्रक लेकर भावानगर जाना पड़ा। भावानगर पहुंचने के बाद ट्रक का औचक भार किया गया, जिसमें 4 टन सरिया कम पाया गया।
चोरी की आशंका के मद्देनजर 29 मार्च को पुलिस थाना कालाआम में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक लवप्रीत को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों की तलाश में जाल बिछाया।
सोमवार देर रात दोनों आरोपियों को पुलिस ने जीतपुर बहेड़ी ऊना से गिरफ्तार किया।
जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
