दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। देहरादून – पांवटा साहिब एनएच -07 पर सोमवार को एक हादसा पेश आया है। देहरादून – पांवटा साहिब – कालाअंब एनएच -07 पर पांवटा साहिब में एक ट्रक ( बोरवेल वाहन) के बेकाबू होकर अलग अलग स्थानों पर दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में संगडाह के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हुआ है। मृतक की पहचान हरदेव में सिंह उम्र 40 साल पुत्र दिलीप सिंह, निवासी संगडाह और घायल की पहचान काला सिंह, निवासी कोलर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने पहले पुरुवाला यूको बैंक के पास एक्टिवा नंबर एचपी 17C 3546 को टक्कर मारी इसमें कोलर निवासी काला सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद चालक रुकने की बजाय ट्रक को तेज रफ्तार से चलाता हुआ पांवटा साहिब की ओर भागा। इसी दौरान रैनबैक्सी चौक पर पैदल चल रहे संगडाह निवासी को टक्कर मारी, जिससे वहीं मौके पर उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने की है।
