दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल फेडरेशन के महासचिव और सिरमौर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा पर लगे कथित मारपीट के आरोपों के खिलाफ महिला खिलाड़ियों के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट सिरमौर फुटबाल एसोसिएशन भी बचाव पक्ष में उतर आई है। गोवा खेलने गईं महिला फुटबाल खिलाड़ियों ने एक वीडियो जारी कर दीपक शर्मा पर लगाए गए आरोपों को निराधार करार दिया है, वहीं डिस्ट्रिक्ट सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नाहन में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर उनका बचाव किया।

फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रैस वार्ता करते हुए
एसोसिएशन के महासचिव राकेश पाहवा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष इकरार अहमद ने कहा कि दीपक शर्मा देश के नामी फुटबॉल कोच हैं और उनकी देशभर में लगातार बढ़ रही साख से कुछ लोग उनको षड्यंत्र के तहत बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की गोवा खेलने गई टीम की दो खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ी दीपक शर्मा के समर्थन में हैं। जिन्होंने पुलिस और फुटबॉल फेडरेशन को अपने बयान कलमबद्ध करवाए गए हैं, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि दीपक शर्मा ने किसी भी खिलाड़ी के साथ न तो दुर्व्यवहार किया है और न ही वह किसी प्रकार के नशे की हालत में थे।
जिला सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि दीपक शर्मा फुटबॉल की ऐसी शख्सियत हैं जो सैकड़ों फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर चुके हैं। हिमाचल के दर्जनों ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो दीपक शर्मा के मार्गदर्शन में आज नामी संस्थानों में रोजगार के अवसर फुटबॉल खेल के आधार पर प्राप्त कर चुके हैं। पुलिस अपनी छानबीन कर रही है और झूठे आरोप जो दो खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए हैं, उसमें कोई भी तथ्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के कुछ सेवानिवृत्त कोच दीपक शर्मा को षड्यंत्र के तहत बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीपक शर्मा डिस्ट्रिक्ट सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश फुटबॉल फेडरेशन के महासचिव और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के वरिष्ठ पद पर तैनात हैं। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत में फुटबॉल खेल में दीपक शर्मा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
दीपक शर्मा ऊना जिला के खड्ड में दर्जनों महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर चुके हैं। राकेश पाहवा ने कहा कि जिला सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन लगातार फुटबॉल खिलाड़ियों के हित में कार्य कर रही है और जिला व राज्य स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित कर खिलाड़ियों को खेलने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिला प्रशासन गत वर्ष तथाकथित फुटबॉल संघ की शिकायत को निरस्त कर चुका है और डिस्ट्रिक्ट सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन को ही मान्यता दी गई है।
इस मौके पर जिला सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य ईशान राव, निखिल, कमल, सार्थक ठाकुर, रोहन, राजेश, रविकांत, राहुल मौजूद रहे।