दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में सड़क हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को विकासखंड नाहन के तहत आने वाले विक्रमबाग-सुकैती सड़क पर बेला गांव के समीप एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 30 वर्षीय चालक को चोटें आई हैं, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पिछले दो महीने में करीब तीन-चार हादसे हो चुके हैं। इस स्थान पर सड़क काफी तंग होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। सोमवार को एक तरफ से प्राइवेट बस तो दूसरी तरफ से ट्रैक्टर HP 71 A-6699 जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर बस को पास देते हुए लुढ़क कर खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
