दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के मुताबिक राजगढ़ पुलिस थाना के तहत एक पशुशाला से पुलिस ने देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दंपति के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी पझौता की टीम गश्त पर तैनात थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ओमप्रकाश और उसकी पत्नी रोशनी देवी निवासी शमौण (भाल कवाल), तहसील राजगढ़ की पशुशाला में अवैध देसी शराब की कुल 130 पेटियां (1560 बोतल) बरामद की, जोकि अवैध बिक्री के लिए रखी गई थी।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने गश्त के दौरान खाबडा बाइफ्रिकेशन सडक पर बलबीर सिंह निवासी गांव किला क्लां, नैना टिक्कर के कब्जे से 12 बोतलें देशी शराब पकड़ी है। इसके साथ साथ पुलिस थाना पच्छाद की एक अन्य टीम ने नारग के समीप रिंकू निवासी गावं चाकला, नारग, तहसील पच्छाद के कब्जे से भी 12 बोतलें देशी शराब बरामद की है। इन दोनों मामलों में भी पुलिस मामले दर्ज करके जांच कर रही है।
