दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। विकास खंड पांवटा साहिब के तहत माजरा क्षेत्र में एक युवक के जंगल में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की शिनाख्त 27 वर्षीय शिवम पुत्र पवन कुमार, निवासी माजरा के रूप में हुई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि जंगल गश्त के दौरान फॉरेस्ट गार्ड राकेश जब मेलियों के नजदीक कब्रिस्तान की तरफ जा रहा था, तो उसने देखा कि पेड़ पर एक व्यक्ति लटका हुआ है। इसकी सूचना उस ने तुरंत माजरा पुलिस थाने में दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रताप परमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जंगल में फंदे से लटके युवक से 100 मीटर की दूरी पर एक काले रंग की बाइक और लाल रंग का हेलमेट भी पुलिस को बरामद हुआ। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। पुलिस को दिए बयान में मृतक शिवम के पिता पवन कुमार ने बताया कि शिवम सुबह 11:00 बजे से घर से बिना बताए निकल गया था और उसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं था।
माजरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की है।
