Breaking News : माफिया मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबियत

इस खबर को सुनें

माफिया गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, बांदा जेल में तबियत बिगड़ी थी

दैनिक जनवार्ता
बांदा। बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। गुरुवार शाम करीब साढ़े 8 बजे मुख्तार की जेल में तबियत बिगड़ी थी। मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। तुंरत ही 9 डाक्टरों की टीम उपलब्ध कराई गई। लेकिन कार्डियक अरेस्ट से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

रात करीब 10:30 बजे प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस मऊ, गाजीपुर में फ्लैग मार्च कर रही है। मेडिकल कालेज और बांदा जेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। तीन चिकित्सकों का पैनल मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम करेगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now