मुख्यमंत्री केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 1अप्रैल तक बढ़ी ईडी की रिमांड
दैनिक जनवार्ता
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम गुरुवार दोपहर को राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। जहां ईडी और केजरीवाल दोनों तरफ से जोरदार दलीलें दी गई। दलील सुनने के बाद अदालत ने केजरीवाल की 5 दिनों की रिमांड बढ़ा दी। एएसजी एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया। वो सवालों के सीधे सीधे जवाब नही दे रहे थे। ईडी ने केजरीवाल की 7 दिनों की रिमांड की मांग की।
वहीं, केजरीवाल ने कोर्ट के सामने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि ये केस दो साल पहले से चल रहा है। अगस्त 2022 में सीबीआई का केस फाइल हुआ था। मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया जबकि किसी भी अदालत में मुझे दोषी करार नहीं दिया। ईडी मुझे गिरफ्तार ही करना चाहती थी। मेरा नाम सिर्फ चार लोगों के बयान में आया। जिन लोगों ने मेरे पक्ष में बयान दिए थे। उनके बयान जबरन मेरे विरोध में दिलवाए गए हैं। ये सिर्फ आप पार्टी को तोड़ना चाहते हैं।