भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की तथाकथित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश जारी
दैनिक जनवार्ता
संपादकीय। मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर कांग्रेस कार्यकर्ता सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश जारी है। पुरुष और महिलाएं सुप्रिया श्रीनेत की इस अभद्र टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसके खिलाफ संज्ञान लिया है। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की इस अभद्र टिप्पणी से कांग्रेस को कितना नुकसान हुआ या होगा, इसका खुलासा आने वाला वक्त ही करेगा। लेकिन फिलहाल कांग्रेस को इस टिप्पणी के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर गैर राजनीतिक सोशल अकाउंट से इस टिप्पणी को लेकर लगातार आलोचना की जा रही है। खबर ये भी है कि इस टिप्पणी को लेकर मंडी की जनता में भारी रोष है। रोष होगा भी क्यूं नहीं, जब मंडी की बेटी पर गलत टीका टिप्पणी की जाएगी।
फिलहाल एक महिला का महिला के द्वारा अभद्र टिप्पणी करके अपमान किए जाने को लेकर आगे क्या होता है, ये आने वाले समय पर निर्भर करता है।
