निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर करना विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र का मामला : राज्यपाल
दैनिक जनवार्ता
शिमला। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर करने के मामले में वह कोई निर्देश जारी नहीं कर सकते हैं। वह सिर्फ सलाह दे सकते हैं, क्यों कि ये विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र का मामला है। तीनों विधायकों से भी उन्होंने ये ही कहा कि ये विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र का मामला है।
गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, तीनों विधायकों ने पहले इस्तीफा विधानसभा सचिव को दिया और इसके बाद अध्यक्ष को भी व्यक्तिगत तौर पर मिलकर दिया। जो इस्तीफा अध्यक्ष को दिया उसकी एक कॉपी तीनों विधायकों ने मुझे भी दी है। इसलिए ये मैंने स्पीकर को भेजा है और इस में मध्यप्रदेश और कर्नाटक मामलों का भी जिक्र किया है।
अगर विधायक व्यक्तिगत तौर पर अध्यक्ष को इस्तीफा देते हैं तो ये मंजूर किए जाने चाहिए। लिहाजा उन के ध्यान में न्यायलय के फैसले लाए गए हैं। हालांकि, इस विषय पर वो सिर्फ सलाह दे सकते हैं, इन्हें स्वीकार करना उनका कोई भी संवैधानिक अधिकार नहीं है।