कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी की पोस्ट पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान
दैनिक जनवार्ता
शिमला। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कांग्रेस घिर गई है। भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सख्ती दिखा कर इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है।
महिला आयोग ने कहा कि कांग्रेस नेता सुप्रिया और अहीर का बयान महिलाओं की गरिमा को हानि पहुंचाने वाला है। जबकि कंगना ने कहा कि प्रत्येक महिला चाहे जिस भी पृष्टभूमि की हो वह सम्मान की हकदार है। वहीं, बुधवार को कुल्लू पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी बिल्कुल गलत है। इस प्रकार की टिप्पणी से लोगों में नाराजगी है।
हालांकि, सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया से इस पोस्ट को हटा दिया है लेकिन टिप्पणियों का जिक्र होना दुर्भाग्यपूर्ण है।