Advertisement

सिरमौर : हरिपुरधार से 22.43 ग्राम चरस सहित एक काबू, कार्रवाई जारी

नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना संगडाह के अंतर्गत हरिपुरधार चौकी की टीम ने एक व्यक्ति से 22.43 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चरस बेचने का अवैध धंधा करता है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरिपुरधार बाजार से करीब 200 मीटर आगे रोनहाट रोड़ पर नाका लगाकर आरोपी सुरेश कुमार निवासी पंजाह, कोरग से चरस बरामद की। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।