दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की दुकान से अवैध शराब की 20 बोतल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार समीर खान, निवासी नजदीक बस अड्डा, चिड़ा वाली नाहन, जिला सिरमौर की मोहल्ला अमरपुर में ठीट करियाना की दुकान से काउंटर में रखी 20 बोतलें देसी शराब की बरामद हुई। लिहाजा समीर खान के खिलाफ सदर थाना नाहन में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।