दैनिक जनवार्ता
शिमला। कांग्रेस के बागी नेताओं को विधानसभा उपचुनाव में टिकट देने के साथ भाजपा में भी विद्रोह की चिंगारी सुलगने लगी है। इससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लाहौल-स्पीति उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक रवि ठाकुर को टिकट दिया है। इसको लेकर लाहौल-स्पीति भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।
लाहौल स्पीति में अपने समर्थकों के साथ बैठक के दौरान पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने अपनी पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला बोला।
भाजपा के उदयपुर, केलांग और स्पीति मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। मारकंडा ने ऐलान किया कि जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी उस पार्टी से आगामी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति की जनता के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। केलांग में मारकंडा सहित भाजपा के जिला से लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का एलान किया।
मारकंडा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने कार्यकर्ताओं के हितों का ध्यान रखे बिना ही अपना फैसला लिया है।
