Advertisement

सिरमौर : राजगढ़ में रात को ताला तोड़कर 6 लाख का सामान ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। उपमंडल में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. शातिर आधी रात मुंह पर मास्क लगाकर दुकान में घुसे और लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
घटना राजगढ़ बाजार की है। जहां गुरुकुल स्कूल के गेट के सामने इलैक्ट्रानिक्स की दुकान पर चोरों ने रात के वक्त वारदात को अंजाम दिया। शातिरों ने दुकान के ताले तोड़कर 48 मोबाइल, एक टैब और स्मार्ट वॉच पर हाथ साफ कर लिया।

राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अरविंद राय पुत्र स्व. बलवंत राय निवासी गांव कुलथ डाकघर व तहसील राजगढ़ ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि वह गांव कुलथ का रहने वाला है और उसकी गुरुकुल स्कूल गेट के सामने अरविंद इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से उसकी दुकान है। 23 मार्च की शाम करीब 8:30 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया।

रविवार और होली के दिन दुकान बंद रखी थी। शाम को जब उसका बेटा देवांश और एक अन्य लड़का अनिल दुकान खोलने गए तो दुकान की बाईं साइड के शटर के दोनों ताले टूटे मिले। इसकी सूचना बेटे ने फोन पर उसे दी। इसके बाद वह दुकान पर पहुंचा। दुकान चेक करने पर 48 फोन, एक टैब और शीशे का कांउटर तोड़कर एक स्मार्ट वॉच भी चोरी पाई गई। दुकान से चोरी हुए समान की कीमत करीब 6 लाख रुपये बनती है। इसके बाद जब CCTV कैमरे की फुटेज जांची तो रात करीब 2:15 बजे तीन लोग दुकान के ताले तोड़ दुकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सभी ने मुंह पर मास्क पहने थे। शिकायत के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की पुष्टि डीएसपी वीसी नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।