दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब के तहत आने वाले गांव नौरंगाबाद के जल संकट पर बनी लघु फिल्म बनिया बिन की कश्ती प्रदर्शित की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौरंगाबाद के प्रधानाचार्य संजीव अत्री के निर्देशन में बनी इस लघु फिल्म में क्षेत्र के जल संकट को बड़े ही प्राकृतिक ढंग से दर्शाया गया है।
इस फिल्म के प्रदर्शन के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र धौला कुआं के वैज्ञानिक डॉक्टर पंकज मित्तल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बनिया बिन की कश्ती के बाल कलाकारों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके उपरांत इस 10 मिनट की अवधि वाली लघु फिल्म को प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्य अतिथि, विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को दिखाया गया।
फिल्म के निदेशक एवं पटकथा लेखक संजीव अत्री ने बताया कि इस फिल्म में क्षेत्र के जल संकट को प्राकृतिक ढंग से दिखाने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है कि ये लघु फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देगी और लोग पानी के महत्व को समझते हुए जल संसाधनों के संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों सहित स्थानीय निवासी शमशुदीन और शेर अली भी मौजूद रहे।