दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर की सामाजिक संस्था मेरा गांव मेरा देश एक सहारा ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि अपने बच्चों की पुरानी किताबें संस्था द्वारा संचालित खुशियों का बैंक, माजरा में जमा करवा कर सहयोग करें। इन किताबों से जरूरतमंद बच्चों की मदद हो सकेगी।
इसके अलावा बच्चे के पुराने स्कूल बैग, पानी की बोतलें और पुरानी स्कूल की ड्रेस भी खुशियों का बैंक में जमा करवा सकते हैं। अभिभावकों के इस सहयोग से उन बच्चों की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शिक्षा से वंचित हैं।
मेरा गांव, मेरा देश एक सहारा संस्था की संचालिका पुष्पा खंडूजा ने बताया कि उनकी संस्था ने खुशियों का सहारा योजना के तहत विभिन्न स्कूलों से करीब 20 जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया है। इन बच्चों की शिक्षा का खर्च जन सहयोग से संस्था की ओर से किया जा रहा है।
इसी के मद्देनजर इस योजना को साकार रूप देने के लिए जन सहयोग की अपेक्षा की जा रही है, जिससे इन जरूरतमंद बच्चों को भी शिक्षा का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि अपने बच्चों की पुरानी पाठ्य पुस्तकें और ऐसी कापियां जिनके कुछ पेज खाली हों, माजरा (पांवटा साहिब) स्थित खुशियों का बैंक में जमा करवा कर इन बच्चों की मदद करें। इसके लिए संस्था के मोबाइल नंबर 97364 02006 पर संपर्क कर सकते हैं।