दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। महिला पुलिस थाना की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राजगढ़ में सोलन रोड पर वाशिंग सेंटर के साथ सड़क के किनारे खड़ी एक गाड़ी में बैठे युवक संदीप, निवासी गाँव हडेच, राजगढ़, जिला सिरमौर के कब्जे से 6.2 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने संदीप के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गय, जहां से उसे 3 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है
सिरमौर : राजगढ़ में 6.2 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार
