दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल की खेप के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में प्रतिबंधित कैप्सूल बचने का धंधा कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने सुरजपुर से बाता पुल की तरफ सड़क पर नशीले कैप्सूल लेकर आ रहे युवक को रोककर तलाशी ली। इसी बीच रमेश ने अपनी दाहिनी जेब से गांठ लगे एक सफेद रंग के कैरी बैग को बाहर निकालकर जमीन पर फैंक दिया।
इस कैरी बैग को खोलकर चेक करने पर पुलिस को 65 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। लिहाजा, पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।