कालाआम में सिक्का उद्योग पर छापा, केंद्रीय एजेंसी की टीम ने दिनभर खंगाला रिकॉर्ड
दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के एक सिक्का (लेड) उद्योग में दबिश देकर केंद्रीय एजेंसी की टीम ने दिनभर रिकॉर्ड खंगाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय एजेंसी की पांच सदस्यों की टीम ने सुबह उद्योग में दबिश दी। सूत्रों की मानें तो मामला करोड़ों के जीएसटी चोरी का बताया जा रहा है। टीम ने दबिश देने के बाद फैक्ट्री में मौजूद तमाम कर्मचारियों के मोबाइल कब्जे में लिए और रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई।
देर शाम तक टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी रही, लेकिन सारी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई।
हालांकि, कालाअंब में इस तरह की कार्रवाई पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई मर्तबा इस तरह की गोपनीय कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। लिहाजा, अनुमान लगाया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के कुछ उद्योग केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।
