पानी की मेहता को दर्शाती लघु फिल्म बनिया बिन की कश्ती 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर रिलीज होगी।
दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौरंगाबाद के प्रधानाचार्य संजीव अत्री की लघु फिल्म बनिया बीन की कश्ती कल रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन और पटकथा लेखन संजीव अत्री ने किया है। इस लघु फिल्म के माध्यम से उन्होंने पानी की महत्ता को दर्शाते हुए समाज को एक संदेश दिया है।
संजीव अत्री ने बताया कि उनकी पटकथा का मुख्य चरित्र गांव का एक बच्चा बनिया बीन है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि बनिया बीन और उसकी शरारती टोली विद्यालय में अध्यापक के द्वारा कागज की कश्ती बनाना सिखाने को लेकर बहुत खुश है। लेकिन किश्ती बनाना सीखने के बाद उनको गांव और आसपास के इलाके में कागज की किश्ती चलाने के लिए बहता हुआ पानी नहीं मिलता। इससे बनिया बीन और उसकी शरारती टोली निराश हो जाती है। लेकिन वह और उसकी टोली किशती चलाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन अदभुत तरीका प्रयोग करती है।
उन्होंने बताया कि बनिया बीन और उसकी टोली की प्राकृतिक गतिविधियों को ही इस फिल्म में फिल्मांकित किया गया है। इस फिल्म के निर्माण कार्य में विद्यालय के शिक्षकों बीना जैन, शालिनी वर्मा, विजय कुमारी, पूनम और अनुराधा ने भी सहयोग किया है।
गौरतलब है कि संजीव अत्री अब तक कई शैक्षणिक लघु फिल्मों का फिल्मांकन कर चुके हैं। उनके द्वारा निर्देशित कई लघु फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है। अभी हाल ही में उनकी फिल्म सौंधी धरती, मीठा गुड़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।