दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। शंभूवाला क्षेत्र से बाइक सवार 2 युवकों का मोबाइल छीनकर फरार हुए 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह मामला 17 मार्च की रात को सामने आया था। शिकायत के अनुसार शंभूवाला के दो युवक बाइक पर जा रहे थे। इसी बीच शंभूवाला के समीप एक आल्टो कार में सवार व्यक्तियों ने बाइक सवार दोनों युवकों को रोका। इनके बीच कोई पुरानी आपसी रंजिश भी थी।
पुलिस के मुताबिक कार में सवार व्यक्ति बाइक सवार युवकों से मोबाइल इत्यादि छीनकर मौके से फरार हो गए। इस संदर्भ में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। इसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों नसीम, राजीव और आबिद को गिरफ्तार किया है जो माजरा के आसपास के क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
