दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ लगते त्रिलोकपुर क्षेत्र में एक 36 वर्षीय प्रवासी मजदूर की संदिग्धावस्था में मौत का मामला सामने आया है।
मृतक की शिनाख्त मोंटू पुत्र दीनानाथ, निवासी गोपालगंज, बिहार के तौर पर हुई है। बहरहाल, कालाअंब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सके। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि मृतक की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। मृतक के शरीर पर चोट वगैरा के भी कोई निशान नहीं पाए गए।
कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी मोहर सिंह चौहान ने बताया कि सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सिरमौर : त्रिलोकपुर में संदिग्धावस्था में प्रवासी मजदूर की मौत
10
