दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। नाहन स्थित माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत मेजर जनरल अतुल कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान मैजिक बिलियन कंपनी के संस्थापक बसब बनर्जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मैजिक बिलियन के संस्थापक बसब बनर्जी और माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज के संस्थापक सचिन जैन ने नर्सिंग छात्राओं के उत्थान के लिए कंपनी के साथ एमओयू साइन किया।
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं को अब जर्मनी में भी नौकरी हासिल करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए नर्सिंग कॉलेज ने भारत और यूके में स्थित मैजिक बिलियन कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है। उक्त कंपनी ने देश की मात्र दो संस्थाओं के साथ हाथ मिलाया है। इसमें पहला पटियाला स्थित एक नर्सिंग कॉलेज है, और दूसरा जिला सिरमौर का माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज है।
बनर्जी ने बताया कि माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज के शिक्षा के स्तर और प्रबंधन की दूरदर्शी सोच को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है। उन्होने कहा कि इसका उद्देश्य पहाड़ी प्रदेश की बेटियों को विदेश में काम करने का सुनहरा मौका प्रदान करना है।
बनर्जी ने बताया कि कंपनी अब तक देश से लगभग 2500 नर्सिंग छात्राओं को विदेश भेज चुकी है। ये छात्राएं विदेश में नर्सिंग क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। कंपनी इन छात्राओं को आजीवन सहयोग करती है। विदेश जाने के बाद यदि इन छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो वह कंपनी से संपर्क कर सकती है।
माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज देश का दूसरा और हिमाचल का पहला संस्थान है, जिनके साथ उनकी कंपनी ने एमओयू साइन किया है।
