दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद ने एक और उपलब्धि हासिल की है। उक्त विद्यालय का नाम उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है। उत्कृष्ट विद्यालयों और कॉलेजों की श्रृंखला में प्रदेश के 850 शैक्षिक संस्थानों और कालेजों की सूची जारी की गई है। बहरहाल, राज्यपाल ने इस की अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश के 500 प्राथमिक विद्यालय, 100 उच्च विद्यालय, 200 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 48 महाविद्यालय और 2 संस्कृत महाविद्यालय उत्कृष्टता की श्रेणी में शामिल किए गए हैं। इनमें कालाआम औद्योगिक क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद का नाम भी है। इसके अलावा राज्य के अन्य शैक्षिक संस्थानों सहित जिला सिरमौर से संस्कृत महाविद्यालय नाहन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) नाहन, रावमा विद्यालय माजरा, नारग, राजगढ़, सनौरा, सराहां, सतोन, कोटि भूंछ, शिलाई, हलांहा, बेचड़ का बाग और ददाहू को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है।
मोगीनंद स्कूल की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने बताया कि विद्यालय का नाम उत्कृष्ट विद्यालयों में शामिल किया गया है। ये हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय विद्यालय के समस्त अध्यापकों और एसएमसी सदस्यों को जाता है जिनके आपसी समन्वय से ये मुकाम हासिल हुआ है।
सिरमौर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद का नाम उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची में हुआ शामिल
