दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। विद्युत बोर्ड ने लंबित बिलों के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक की अंतिम तिथि दी है। अगर आपने अपना बिजली का बिल नहीं भरा है, तो इस बीच अपना बिल जमा करवा दें। अन्यथा बोर्ड के कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के आपका कनेक्शन काट देंगे।
बिजली बोर्ड के बागथन उपमंडल के सहायक अभियंता केपी सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की समापन बाध्यता के चलते उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान करें। इसके लिए 31 मार्च तक का समय दिया जा रहा है। इस अवधि के बीच यदि फिर भी उपभोक्ता अपना बिल नहीं भरेंगे तो बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के कनेक्शन काट देंगे। इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि बिल भरने के कई माध्यम हैं। उपभोक्ता अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी माध्यम से बिल भर सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली बोर्ड को सहयोग करने की अपील की है।
👉 यहां भी भर सकते हैं बिल
बिजली बोर्ड के कार्यालयों के साथ साथ उपभोक्ता अपना बिल लोक मित्र केंद्र में भी जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा एचपीएसईबीएल की वेबसाइट hpsebl.in और एचपीएसईबीएल के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है।
