दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
धर्मशाला (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पाठयक्रम को 30 प्रतिशत कम कर दिया है। शिक्षा बोर्ड ने नई प्रकाशित की गई किताबों में यह कटौती की है।
प्रदेश के कुछ स्कूलों में पुरानी किताबें पहुंची हैं, जिसमें 30 फीसदी सिलेबस को कम करने की अधिसूचना बोर्ड ने जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम से कई विषयों को हटाया गया है।
छठी कक्षा के बसंत भाग-1 अध्याय-5 अक्षरों का महत्व, अध्याय-6 पार नजर के और अध्याय-17 सांस-सांस में बांस विषय को हटाया गया है। इसके अलावा गणित से अध्याय-1 से लेकर पांच, अध्याय-8 और नौ से कुछ सामग्री को हटाया गया है।
वहीं अध्याय-13 सममिति और अध्याय-14 प्रायोगिक ज्यामिति को पूरी तरह से हटा दिया गया है। जबकि विज्ञान विषय से अध्याय-1, 3, 6, 14 और 16 को पूरी तरह से हटाया गया है। वहीं इसी तरह अन्य कक्षाओं से भी विभिन्न विषयों को हटाया गया है।