Advertisement

सिरमौर : मेडिकल कॉलेज नाहन में न्यूरोफिजियोलोजी लैब हुई शुरू, 👉इन दरों पर होंगे टेस्ट

दैनिक जनवार्ता न्यूज :
नाहन (सिरमौर) डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में सोमवार से न्यूरोफीजियोलॉजी लैब ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने टेस्ट की कीमत निर्धारित कर दी है। अब मरीजों को इलाज के लिए बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। इस लैब के शुरू होते ही जिला सिरमौर के लोगों को ईईजी, एनसीएस, ईएमजी, वीईपी और ब्रेन स्टेम अवोक्ड रिस्पाइंस ऑडियोमेट्री से संबधित सभी टेस्टों की सुविधा नाहन मेडिकल कालेज में मिलेगी। इससे पहले इन सभी टेस्टों के लिए चंडीगढ़, देहरादून, पंचकुला, यमुनानगर और सोलन जाना पड़ता था। मेडिकल कालेज के सीनियर चिकत्सा अधीक्षक डॉ. अमिताभ जैन ने बताया कि जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड के मरीजों के लिए सभी टेस्टों की अलग अलग कीमत तय की गई है। इसमें जनरल वार्ड के मरीजों के लिए ईईजी के 550 रूपए और प्राइवेट वार्ड के लिए 830 रुपए, ईएमजी जनरल वार्ड के लिए 220 और प्राइवेट वार्ड 230 रुपए कीमत रखी है। वीईपी टेस्ट की कीमत जनरल वार्ड मरीज के लिए 550 और प्राइवेट वार्ड में 830 रुपए निर्धारित की गई है। ऐसे ही ब्रेन स्टेम अवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेटरी जनरल वार्ड में 110 रुपए और प्राइवेट वार्ड में 220 कीमत रखी गई है।