राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अंडर-16 टीम का चयन, ये हुए सिलेक्ट
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल सराहां में रविवार को सिरमौर क्रिकेट संघ की ओर से जिलास्तरीय अंडर-16 किक्रेट खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
सिरमौर क्रिकेट संघ के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में जिला के करीब 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल के आधार पर इनमें से 30 का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों के लिए 15 दिन का कैंप 20 मार्च से मनीष शर्मा और सुरेंद्र ठाकुर की देखरेख में नाहन में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान आलोक कटोच, एहसान, सतनाम सिंह, शाहिद अली और शिशुपाल मुख्य चयनकर्ता रहे।
👉इनका हुआ चयन
चयनित खिलाड़ियों में नवदीप सिंह, दिक्षांत शर्मा, नितिश कुमार, आदर्श ठाकुर, अगमजोत, रिद्धिम सकलानी, युवराज कपूर, नीलेश, वासु, लक्ष्य, जयवीर, हार्दिक शर्मा, ओम बत्तरा, कृष्णा, आरव अग्रवाल, आर्यन, आरूष, दक्ष ठाकुर, उज्ज्वल शर्मा, शुभ, अगरिम, अनंत, पारस शर्मा, दिव्यांशु भंडारी, अखिलेश शर्मा, राजवंश ठाकुर, दिशांत तोमर, अंशुमन भारद्वाज और सौरभ कुमार शामिल हैं।
