35 लीटर शराब सहित धरा आरोपी, केस दर्ज कार्रवाई शुरू
दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 35 लीटर शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर के छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब का धंधा करता है। लिहाजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुमान सिंह, निवासी गांव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से 35 लीटर कसीद शुदा शराब बरामद की। पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है।
