दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक वृद्ध महिला को टक्कर मार कर फरार होने वाले ट्रक और उसके चालक को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस ने गाड़ी नंबर HP 17D 8033 के चालक/मालिक सनदेव सिंह, निवासी पुरूवाला कांशीपुर, तहसील पांवटा साहिब को गिरफ्तार करके ट्रक कब्जे में ले लिया है।
ऐसे दबोचा फरार ट्रक चालक
हादसे की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए पूछताछ के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस उक्त ट्रक चालक तक पहुंचने में सफल रही।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
