दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। जनपद सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाआम से लगते प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में रविवार को 70000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि होने के कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा के अंबाला, जगाधरी, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पेहवा, कैथल, करनाल और पंचकूला से भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर पहुंचे।
मंदिर न्यास समिति की ओर से मंदिर के कपाट सुबह 5:30 बजे दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे। दूर दराज से श्रद्धालु शनिवार रात को ही त्रिलोकपुर पहुंच गए थे और रविवार प्रातः से ही कतारों में लगने शुरू हो गए थे। दिन भर मंदिर परिसर माता के जयकारों से गुंजायमान रहा।
मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि रविवार को फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और साप्ताहिक अवकाश होने के कारण लगभग 70000 श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
