Advertisement

Himachal News : प्रदेश में नहीं होगा कॉटन कैंडी का निर्माण और न ही होगी बिक्री

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब कॉटन कैंडी नहीं बनेगी और न ही इसकी बिक्री होगी। इसके सैंपल फेल होने के बाद ये फैसला लिया गया है। बता दें कि इसमें हानिकारक कैमिकल पाया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। कॉटन कैंडी का सेवन छोटी उम्र के बच्चे ज्यादा करते हैं।

लिहाजा, बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब इसे बनाने और बेचने पर रोक लगाई गई है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिंक, ऑरेंज, पर्पल, येलो, सी ग्रीन, व्हाइट और ग्रीन-पर्पल मिक्स कॉटन कैंडी के सैंपल भरे थे। इनके सैंपल सोलन, शिमला, बिलासपुर और अन्य शहरों में भरे गए थे।

इस कैंडी में रोडामाइन-बी केमिकल का यूज़ किया जाता है, जिससे कैंसर हो सकता है। बताया जा रहा है कि कॉटन कैंडी को गुलाबी रंग देने के लिए रोडामाइन-बी का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि सेहत के लिए हानिकारक है। रोडामाइन-बी का खाने की वस्तुओं में इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है।

स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने बताया कि हिमाचल में अब कॉटन कैंडी न ही बनेगी और न ही बिकेगी। इस पर प्रतिबंध लगाया गया है।