सिरमौर में 4,00,792 मतदाता लोकसभा चुनाव में डालेंगे वोट
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत होने वाले मतदान में सिरमौर जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों के कुल 4,00,792 मतदाता एक जून 2024 अपने मत का उपयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं में 2,09,004 पुरूष और 1,91,785 महिला मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जिला में कुल 589 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। जिला के पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में 77,492 मतदाता, नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 86,029 मतदाता, श्री रेणुकाजी क्षेत्र में 74,890 मतदाता, पांवटा साहिब में 85,347 मतदाता और शिलाई में 77,034 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में तृतीय लिंग के रूप में केवल तीन मतदाता दर्ज हैं जोकि अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।
