सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, चालक की मौत
दैनिक जनवार्ता न्यूज
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब-कालाअंब एनएच-07 पर सुखचैनपुर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान
26 वर्षीय हेमचंद पुत्र बहादुर सिह, निवासी गांव रूखड़ी, डाकघर शंभूवाला, तहसील नाहन के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक हेमचंद बाइक नंबर एचपी 17ए-8523 पर सवार होकर अपने घर रूखड़ी की तरफ आ रहा था। इसी बीच वह सुखचैनपुर में दून वैली स्कूल के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक नंबर एचपी 71-9928 के पिछले हिस्से में टकरा गया। हादसे में युवक के सिर पर चोटें आईं।
बहरहाल, घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की पुष्टि माजरा पुलिस थाना के एसएचओ प्रताप परमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
