दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में देर शाम हुए सड़क हादसे में एक वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त कृष्णावंती उम्र लगभग 79 वर्ष, निवासी मैनथापल (कालाअंब) के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त वृद्धा अपने परिवार के साथ कई सालों से मैनथापल में रह रही थी। बुधवार देर रात वह किसी कार्य से सड़क पर जा रही थी, तभी कालाअब नाहन एनएच 07 पर उसे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
लिहाजा आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कालाअंब पुलिस थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाई. एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भिजवाया, जहां आज मृतका का पोस्टमार्टम होगा। उक्त मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने की है।
