कालाअंब के हिमालयन शैक्षणिक संस्थान के बीसीए का छात्र करण कुमार राज्य स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर) राज्य सतर्कता विभाग (एंटी करप्शन ब्यूरो) के तत्वाधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत हिमालय शैक्षणिक संस्थान कालाअंब के छात्र करण कुमार ने राज्य स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा एक अन्य छात्र अर्पित ने भ्रष्टाचार को न कहें और राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।
करण कुमार ने यह जीत प्रतियोगिता की थीम मैं भ्रष्टाचार देखता हूं, मैं यह काम बंद करता हूं श्रेणी में हासिल की है। करण कुमार और अर्पित बीएसए संकाय के छात्र हैं।
संस्थान के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि राज्य सतर्कता विभाग की ओर से करण कुमार को 5000 रुपए के नगद पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्होंने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।