दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिमला। पीजीआई चंडीगढ़ में हिमाचल के लोगों को 5 लाख तक कैशलैस चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। पीजीआई चंडीगढ़ में हिमकेयर कार्डधारकों को उपचार के लिए कैशलैस सुविधा शुरू हो गई है I पीजीआई में हिमकेयर योजना के मरीजों का अब बिना पैसे खर्च किए उपचार होगा।
पीजीआई प्रशासन ने हिमकेयर कार्ड धारकों को ये सुविधा देने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। पीजीआई के निदेशक ने कहा कि पीजीआई में हिमकेयर योजना के तहत आने वाले सभी लोगों के लिए केशलैस सुविधा को क्रियाशील कर दिया गया है।
पीजीआई में केशलैस सुविधा मिलने से हिमाचल के हजारों मरीजों को राहत मिलेगी।
बता दें कि हिमाचल में प्रत्येक वर्ष लगभग पांच हजार हिमकेयर योजना के लाभार्थी पीजीआई में उपचार करवाते हैं। पीजीआई और हिमाचल प्रदेश के एचपी स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी के बीच हिमकेयर कार्ड धारकों को पीजीआई में केशलैस उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर समझौता किया गया था। जिसके बाद केशलैस सुविधा के लिये पीजीआई में ट्रायल चलाया गया। उसके बाद शुक्रवार से मरीजों को केशलैस की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।