दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हार्डवेयर की दुकान में दबिश देकर 15.532 किलोग्राम डोडे बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने उक्त दुकानदार के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को न्यायलय में पेश किया, जहां से आरोपी दुकानदार को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।