Himachal Pradesh : Sirmaur : Local News : 07 March 2024.
——————————————————————————–
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब की माजरा थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 22 पेटी अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक माजरा पुलिस ने पंचायत घर कोलर के परिसर में खड़ी गाड़ी HP 17H 0823 से 264 बोतलें (22 पेटी) देसी शराब बरामद की है। लिहाजा, गाड़ी में मौजूद व्यक्ति सुंदर सिंह के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।