Himachal Pradesh : Sirmaur : Local News : 07 March 2024.
——————————————————————————–
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर) डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में रैगिंग के एक मामले में कॉलेज प्रबंधन ने 9 एमबीबीएस प्रशिक्षु डाक्टरों को 45 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही इन पर 50,000 – 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने मामले की जांच के बाद ये कार्रवाई अमल में लाई है।
बताया जा रहा है कि अब तक मेडिकल कालेज में इस तरह का बड़ा मामला सामने नहीं आया था। लिहाजा, 2016 में खुले इस कालेज में ये रैगिंग का पहला मामला हो सकता है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. राजीव तुली ने बताया कि वर्ष 2022 बैच के 9 छात्र 4 मार्च को मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के हॉल में 2023 बैच के जुनियर छात्रों की रैगिंग में शामिल पाए गए हैं। प्रबंधन के अनुसार जूनियर छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इन्क्वायरी कमेटी (छात्र कल्याण सलाहकार कमेटी) ने इसकी जांच की।
इसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पर विचार किया और इन 9 छात्रों को 45 दिनों के लिए कक्षाओं से निलंबित कर दिया है। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। कमेटी की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार अब इन छात्रों को एक वर्ष की अवधि के लिए किसी भी खेल या साहित्यिक समारोह में भाग लेने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
