Advertisement

सिरमौर : चिकित्सकों की हड़ताल से मरीजों को हुई परेशानी, निजी अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर

चिकित्सकों की हड़ताल से जिले भर के अस्पतालों में कामकाज प्रभावित, रोगी दिनभर इलाज के लिए इधर-उधर भटकते रहे

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। वीरवार को चिकित्सकों की हड़ताल से बाह्य रोगियों को दिन भर परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोगी इलाज के लिए इधर उधर भागते नजर आए।

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन सहित पांवटा साहिब, शिलाई, रेणुका जी, राजगढ़, सराहां और अन्य जन स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों की हड़ताल का व्यापक असर रहा। हालांकि, अंतरंग रोगियों का यथावत उपचार किया गया, लेकिन बाह्य रोगियों को निराश होकर अस्पतालों से लौटना पड़ा।
कुछ रोगियों को मजबूरीवश निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ा। सरकारी अस्पतालों के दरवाजे तो खुले रहे लेकिन हड़ताल के चलते चिकित्सक कोई भी मौजूद नहीं था। ऐसे में दूरदराज से आए रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम तक अस्पतालों की ओपीडी में सन्नाटा पसरा रहा।