Local News, Sirmaur, Nahan, 04 March 2024.
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर में शराब के ठेकों की नीलामी पांच मार्च को जिला मुख्यालय नाहन में की जाएगी। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने यूनिटों की नीलामी का आरक्षित मूल्य 78.40 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। ये नीलामी प्रक्रिया डीआरडीए हॉल नाहन में होगी।
जहां विभाग छह शराब यूनिटों की नीलामी करेगा। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने इस बार 5 यूनिट की जगह 6 यूनिट्स बनाए हैं। पहले यूनिट में नाहन-कालाअंब, दूसरी यूनिट में ददाहू-राजगढ़, तीसरी यूनिट में खजुरना-बहराल, चौथी यूनिट नैनाटिक्कर-जमटा, पांचवीं यूनिट बद्रीनगर शिलाई और छठी यूनिट पुरुवाला गोविंदघाट शामिल किए गए हैं।
पिछले वर्ष 5 यूनिट्स का आरक्षित मूल्य 59.99 करोड़ था, जो कि 30 प्रतिशत अधिक बोली के साथ 78.31 करोड़ पहुंचा था। वर्ष 2024-25 के लिए शराब के छह यूनिट्स का आरक्षित मूल्य 78.40 करोड रुपए रखा गया है। इन सभी शराब की दुकानों की नीलामी टेंडर और बोली दोनों माध्यम से की जाएगी। टेंडर और बोली में से अधिक प्राइस वाले प्रतिभागी को शराब की दुकानें मिलेंगी।
जिला सिरमौर में राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त हिमांशु पंवार ने बताया कि शराब के 6 यूनिट्स की नीलामी का आरक्षित मूल्य 78.40 करोड रुपए रखा गया है। नीलामी प्रक्रिया सुबह 11ः00 बजे होगी।