Advertisement

सिरमौर : आसमानी बिजली गिरने से एक घर में लगी आग, डेढ़ लाख नगदी समेत लाखों का नुकसान

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जनपद सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत गवाही के जामल गांव में एक मकान पर आसमानी बिजली गिरने से अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम की है। रामलाल शर्मा के घर में आसमानी बिजली गिरने से एक कमरे व रसोईघर आग लग गई। आग लगने से अन्य सामान के साथ बक्से में रखी डेढ़ लाख की नगदी जल गई।

जिस समय आसमानी बिजली गिरी तो एक महिला व एक लड़की भी उस समय घर में मौजूद थी। इसी बीच मकान को आग की लपटों से घिरते देख दोनों बाहर निकल गए। आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि रसोई के साथ लगते दूसरे कमरे में जोरदार गर्जना के साथ धमाका हुआ, जिससे दया देवी को भी पीठ पर हल्की चोट आई। घटना के वक्त रामलाल घर पर नहीं थे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। तेजी से उठती लपटों को देखकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे व आग बुझाने के कार्य में जुट गए, मगर तब तक सब कुछ राख हो चुका था।

इस घटना में घर में रखा राशन, कपड़े, बर्तन, बेड व बक्से में रखी नगदी, जेवर और जरूरी कागजात आदि आग की भेंट चढ़ गए। रविवार सुबह निहोग के पटवारी नरेश मौक़े पर पहुंचे। पटवारी ने बताया कि घटना की सूचना तहसील कार्यालय नौहराधार व उप मंडलीय प्रशासन को दे दी है। उन्होंने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है। इस घटना में रामलाल के परिवार को करीब 5 से 6 लाख का नुकसान हुआ है।

उधर ग्राम पंचायत प्रधान सीमा धीमान व ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। एसडीएम संगडाह सुनील कायथ ने घटना की पुष्टि की है।