दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में लगातर बारिश के चलते पांवटा साहिब-शिलाई एनएच -707 पर भारी भूस्खलन हुआ है। जिससे एनएच 707 पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
जानकारी के अनुसार हैवना के पास सड़क का काफी हिस्सा भूस्खलन के कारण ढह गया है। जिस कारण पांवटा से शिलाई और शिलाई से पांवटा की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पहले भी कई बार एनएच पर भूस्खलन हो चुका है।
शिलाई की ओर आने-जाने वाले यात्री वाया विकासनगर (उत्तराखंड) से होकर आ-जा सकते हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन निर्माण कार्य करवा रही कंपनी के माध्यम से सड़क को बहाल करने के प्रयास में जुटा हुआ है ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके।♦