दैनिक जनवार्ता न्यूज
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसा पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर तारूवाला के समीप हुआ। एनएच 707 पर हुए इस सड़क हादसे में उत्तराखंड के 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रोहित पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अंबाड़ी, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून के तौर पर हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर के समय एनएच कम्पनी द्वारा खंबे पर हाइड्रा क्रेन के माध्यम से लाइट लगाने का काम किया जा रहा था। क्रेन के आगे एक लोहे की लिफ्ट ट्रॉली लगी थी। इस ट्रॉली पर खड़े हो कर एक युवक खंबे पर लाइट लगाने का काम कर रहा था। इस बीच जिस लोहे की तार से ट्रॉली बंधी हुई थी, वह अचानक टूट गयी और ट्रॉली पर काम कर रहा युवक नीचे गिर गया। ट्रॉली और हाइड्रा का हूक भी टूटकर व्यक्ति के सिर के ऊपर लगा और उसका सिर ट्रॉली के नीचे दब गया।
गम्भीर हालत में रोहित को शीघ्र ही सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि हाइड्रा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।