हिमाचल प्रदेश में वनमित्र भर्ती पर 7 मार्च तक उच्च न्यायालय ने लगाई रोक
दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिमला। हिमाचल प्रदेश में वन मित्र भरती पर हाईकोर्ट ने 7 मार्च तक रोक लगा दी है।
दीक्षा परमार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की तरफ से यह रोक लगाई गई है।
मामले की सुनवाई अब 7 मार्च को होगी। याचिका कर्ता ने सरकार की तरफ से जारी उस अधिसूचना को चुनौती दी है, जिसमें तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा है। लिहाजा प्रदेश सरकार ने 7 मार्च तक का समय मांगा है। फिलहाल 7 मार्च को अगली सुनवाई तक वन मित्र भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि वन विभाग ने वन मित्रों के 2061 पद भरने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए प्रदेश भर से करीब 70000 आवेदन आए हैं। ग्राउंड टेस्ट पास करने के बाद इंटरव्यू के आधार पर तैनाती होगी।