दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिमला। प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों में सरसों का तेल चार रुपए सस्ता मिलेगा जबकि रिफाइंड तेल के दामों में दो रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
मार्च माह में एपीएल व एनएफएसए परिवारों को सरसों का तेल 110 रुपए में मिलेगा। बीते माह प्रदेश के कई डिपुओं में ये तेल 114 रुपए उपभोक्ताओं को मिला था। अब सरसों के तेल के दामों में सीधे 4 रुपए की कटौती हुई है।
इसके साथ साथ इस बार रिफाइंड के दामों में दो रुपए की वृद्धि हुई है। एपीएल व एनएफएसए परिवारों को 106 रुपए में रिफाइंड मिलेगा। बीते माह ये 104 रुपए में उपभोक्ताओं को मिला था। फिलहाल, आटा व चावल के कोटे में सिविल सप्लाई कार्पोरेशन ने इस माह कोई बदलाव नहीं किया है।
बहरहाल, डिपुओं में राशन की सप्लाई पहुंचनी शुरू हो गई है। प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में जल्द राशन की सप्लाई पहुंच जाने की उम्मीद है।